जमुई, जुलाई 11 -- अलीगंज। निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दिननगर पंचायत के मंदरा गांव में दो पक्षों के बच्चों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है जिसमे एक पक्ष से छह लोग जख्मी हो गए। इस घटना को लेकर चंद्रदीप थाना में पीड़ित हैदर इकबाल के पुत्र लाडला खान द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में गांव के छह लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसने दिए गए आवेदन में लिखा है कि हमलोग अपने साथियों के साथ छतिएनी से नाश्ता का समान लेकर लौट रहे थे तभी गांव के ही कुछ बच्चे एक धर्म के प्रति नारे लगाने को कहा जिसका हमलोगों ने विरोध किया इसी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई है। वही ग्रामीण एवं दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा बताया गया कि बीच सड़क में वही के कुछ युवक बाइक लगा दिया जिसे हटाने के लिए कहा। इसी बात पर आक्रोशित होकर मारपीट करने लगा। ह...