बदायूं, जुलाई 18 -- क्षेत्र के गांव फतेहपुर के रहने वाले रविपाल पुत्र प्रेमशंकर ने बताया कि उसकी बहन रीना की शादी सात साल पहले बरेली के थाना कोतवाली के मोहल्ला सिकलापुर निवासी सागर पुत्र मदनलाल के साथ हुई थी। उनका एक पांच वर्षीय बेटा भी है। रीना के मंदबुद्धि होने की वजह से ससुरालीजन उसे छोड़कर चले गए। करीब पांच साल से रीना अपने भाई के पास फतेहपुर में ही रह रही थी। रविपाल ने बताया कि 7 जुलाई को रीना अपने बेटे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो रविपाल ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है और बहन की तलाश की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...