रामपुर, नवम्बर 11 -- क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती को छह माह का गर्भ ठहरने के बाद परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कार्रवाई के खौफ से आरोपी युवक पक्ष शादी करने के लिए तैयार हो गया है। जानकारी के अनुसार, चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी मंदबुद्धि युवती का गांव के ही युवक से लगभग एक वर्ष पूर्व प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बन गए। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। छह माह बाद जब युवती की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को गर्भ ठहरने की जानकारी हुई। परिजनों ने जब युवक से शादी की बात की तो उसने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद परिजन चौकी पहुंचे और घटना की ...