महाराजगंज, जनवरी 20 -- भिटौली। घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर अपनी मंदबुद्धि लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। युवती के पिता ने तहरीर मे लिखा है कि उक्त आरोपी युवक 14 जनवरी की रात लगभग 8 बजे चुपके से घर आया और उसकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। लड़की की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसकी शिकायत लड़के के परिजनों से की गयी है। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी ऋतिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...