शामली, जुलाई 14 -- थाना भवन क्षेत्र के एक गांव में मंदिर से प्रसाद लेने गई मंदबुद्धि युवती के साथ गांव के ही युवक द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, गांव निवासी राहुल शर्मा उर्फ विक्की ने पहले युवती को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया, जहां उसके साथ अश्लील हरकत कर गलत काम करने का प्रयास किया। इसी दौरान किसी के कदमों की आहट सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया युवती ने घर पहुंच कर इशारे से अपनी माता को उक्त घटना के संबंध में बताया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की मां की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच आरोपी की तलाश शुरू कर दी हल्का चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक दीपचंद ने बताया की आरोपी युवक राहुल शर्मा पुत्र अरुण शर्मा को उ...