देवरिया, जुलाई 21 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एक मंदबुद्धि युवक ने पेड़ से फंदा लगा जान दे दिया। परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है गौरीबाजार के जोगिया निवासी निरंजन (22) पुत्र रामयादि एक मंदबुद्धि युवक था। बहुत दिनों से मानसिक रुप से बीमार चल रहा था। परिवार के लोग उसकी दवा करा रहे थे। सोमवार शाम अचानक घर से निकला और गांव के बाहर नकटा नाले के समीप रस्सी के सहारे पेड़ से लटक जान दे दिया। राहगीरों ने इसकी सूचना गांव में दी। परिवार के लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...