रामपुर, जनवरी 17 -- महिला जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड में भर्ती एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया। आरोप है कि एक मंदबुद्धि युवक ने वार्ड में भर्ती महिला के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर अस्पताल के गार्डों ने युवक को पकड़कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। जिस पर महिला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनवर सादात ने बताया कि प्रसव के बाद भर्ती महिलाओं के वार्ड में एक मंदबुद्धि युवक ने महिला से अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही उन्होंने अस्पताल के गार्डों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपनी ड्यूटी करें और किसी पर हाथ न उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...