हापुड़, जुलाई 19 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छज्जूपुरा से एक मंदबुद्धि युवक घर से अचानक लापता हो गया था। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।पुलिस को सूचना दिए जाने पर आनन फानन में पुलिस टीम ने युवक की तलाश की तो वह कुराना टोल प्लाजा पर मिल गया। पुलिस ने युवक को परिजन को सौंप दिया। परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला छज्जूपुरा निवासी अवनीश उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि उसका 25 वर्षीय पुत्र शिवम उपाध्याय मंदबुद्धि है, वह अचानक घर से निकल गया। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। वह रास्ता भटक सकता है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि इस सूचना पर जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो...