अयोध्या, सितम्बर 16 -- सोहावल,संवाददाता। क्षेत्र में ड्रोन उड़ने और चोरों के सक्रिय होने की अफवाह के बीच ग्रामीणों ने घेर कर रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौलिया गांव में एक मंदबुद्धि युवक की पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने गांव निवासी आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की है। अन्य जगहों की तरह थाना क्षेत्र के गांवों में भी इस समय रात को ड्रोन उड़ने और चोर घुसने की अफवाह फैली हुई है। सतर्कता को लेकर गांव-गांव लोग रतजगा कर पहरा दे रहे है। सोमवार की रात थाने से करीब एक किलोमीटर दूरी स्थित बुधौलिया गांव में में लोगों ने एक मंदबुद्धि युवक को चोर समझ गुहार लगाई। घेरकर लोगों ने उसको पकड़ा और पूछताछ शुर की लेकिन मंदबुद्धि युवक कुछ बोल-बता न सका। जिसके कारण ग्रामीणों ने उसको चोर समझपेड़ में बांध दिया और मारपीट व अभद्रता की...