बदायूं, सितम्बर 1 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला अपने पति की गैर मौजूदगी में तीन बेटियों के साथ घर पर थी। इस बीच वह किसी काम से बाहर निकली तो उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। हालांकि दुष्कर्म की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता के पति ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। घटना के समय उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। जब वह घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली। बच्चों से पूछने पर जानकारी न मिलने के बाद तलाश शुरू की तो काफी देर बाद पत्नी बदहवास हालत में घर की ओ...