फिरोजाबाद, जून 26 -- थाना रसूलपुर पुलिस ने मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी को जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को नीबू वाला बाग रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम मुन्नालाल पुत्र झुन्नीलाल बताया है। वह निवासी गली नंबर 7 नीबू वाला बाग थाना रसूलपुर का रहने वाला है। 65 वर्षीय बुजुर्ग ने मंदबुद्ध महिला के साथ 24 जून को दुष्कर्म किया था। वह महिला को अपने घर के अंदर खींचकर ले गया था। उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाने पर धारा 64(1) बीएनएस के तहत थाना रसूलपुर पर मुकदमा दर्ज था। उसकी पुलिस तलाश कर रही थ...