हरदोई, जुलाई 13 -- बेहटागोकुल। मंदबुद्धि की भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित चाचा को पुलिस ने शनिवार को न्याय हिरासत में भेजा। जहां से जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में परिवार के चाचा प्रदीप ने मंदबुद्धि की भतीजी के साथ दुष्कर्म पिछलेआठ माह से कर रहा था। इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को उस वक्त हुई जब उसकी जांच करवाई तो पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती है। इसके बाद परिजनों को घटना के बारे में जानकारी हुई तब पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज का आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी चाचा प्रदीप को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दूसरे दिन किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है। मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आरोपित का भी डीएनए टेस...