मुजफ्फर नगर, अगस्त 3 -- गांव कैलापुर जसमौर में मंदबुद्धि को चोर बताकर पीटने वाले और अफवाह फैलाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों युवकों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने कहा कि अगर कोई झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करेगा, उसके खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की जाएगी। मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि मन्सूरपुर थानाक्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी 55 वर्षीय सुभाष पुत्र बिरम सिंह मंदबुद्धि है तथा शनिवार की रात वह घूमते हुए गांव कैलापुर जसमौर में आ गया था। इसको देखकर यहां के अजय गिरी, संदीप व मांगेराम ने जान बूझकर चोर-चोर की अफवाह फैलाते हुए शोर मचा दिया। साथ ही गांव के लोगों को एकत्र कर लिया। ग्रामीणों ने सुभाष से पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता पाया। इस पर ग्रामीणों...