प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के वारीकला निवासी एक मंदबुद्धि छात्रा परसंडा वारीकला स्थित श्रीरामचंद्र इंटर कॉलेज में पढ़ती है। वह पहली जून को लापता हो गई। वह घर से जेवर और दस हजार रुपये भी ले गई। छात्रा के पिता ने विद्यालय की शिक्षिका सायरा बानों, प्रिंसिपल इसरार खान और सायरा के देवर साहिल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। छात्रा के पिता ने आशंका जताई है कि आरोपित उसका धर्मांतरण करा सकते हैं। जेवर लेने के बाद उसकी हत्या भी कर सकते हैं। छात्रा के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि किशुनपुर के ग्राम प्रधान उसे मामले में सुलह करने के लिए धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...