गिरडीह, अक्टूबर 12 -- देवरी। देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अगुवाई में अधिकारियों व कर्मियों का दल शनिवार को हरियाडीह पंचायत के मंदनाडीह एवं कुशवर गांव पहुंचे। जहां जर्जर हो चुके कच्ची सड़क एवं नदी नालों पर पुल निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी जुटाई गई। इस संबंध में बीडीओ कच्छप ने बताया कि उपरोक्त गांवों तक आने के लिए सड़क व पुल नहीं रहने की शिकायत मिली थी। जिसमें ग्रामीणों के आवागमन की परेशानी को देखते हुए मंदनाडीह गांव गये। गांव तक पहुंच पथ के लिए चहाल मोड़ से मंदनाडीह गांव तक करीब छह किलोमीटर सड़क एवं नदी पर पुल निर्माण कार्य कराने तथा बुतरूआटांड़ मोड़ से कुशवर गांव तक जाने के लिए करीब दो किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य कराने संबंधी रोड को चिन्हित किया गया है। उपरोक्त गांवों तक पहुंच पथ के लिए सड़क व नदी पर पुल निर्माण संबंधित र...