आगरा, सितम्बर 8 -- विभव नगर स्थित एक होटल में स्वर शिल्पकार परिवार का मंथली सिंगिंग फेस्ट आयोजित हुआ। ग्रुप एडमिन संतोष कुमार तिवारी, को-एडमिन राकेश पाण्डे व शेखर बाजपेई ने सभी का स्वागत किया। संतोष तिवारी ने श्री गणेश जी के भजन जय गणपति वंदन गणनायक गाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कराई। इसके बाद संस्था के कलाकारों विजय सिंह लोधी, डीसी मिश्रा, श्रीमती संतोष मिश्रा, अवनीश पाराशर, अरुण माथुर, सौमिन सिन्हा, अजय सक्सेना, डॉ. सुरेंद्र पाठक, डॉ. प्रीती पाठक, डॉ. शिवानी पाठक, अमित पाठक, प्रदीप गुप्ता, मोनिका तिवारी, अनंत प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, अनिल कुमार मिश्र, राकेश मोहन, जसविंदर मोहन, राजीव श्रीवास्तव आदि ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। अमितेश दीक्षित, बीके श्रीवास्तव, सुमन मिश्रा, नीरज चौरसिया, नीता गोयल, सरिता सक्सेना, प्रांशुल सक्...