देहरादून, दिसम्बर 26 -- हिमालयन रिसोर्सेस एन्हांसमेंट सोसायटी की ओर से आयोजित मंथन कार्यक्रम में महिला उद्यमी अपने अनुभव और सफलता की कहानी से नए स्टार्टअप कंपनी को प्रोत्साहित करेंगी। शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सोसायटी के संस्थापक नीरज बवाड़ी ने बताया कि शनिवार को सोसायटी की ओर से मुख्यमंत्री आवास में मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का हिस्सा उत्तराखंड में रोजगार कर रहीं महिलाएं और नए स्टार्टअप रहेंगे। स्वरोजगार कर रहीं महिलाएं अपने अनुभव सभी के साथ साझा करेंगी। इससे पहले दिल्ली, फरीदाबाद, द्वारिका और जिम कॉर्बेट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर तारा बवाड़ी, ममता पांगती और लोकेश नवानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...