साहिबगंज, जुलाई 2 -- उधवा।बाल संरक्षण कल्याण समिति साहिबगंज के तहत संचालित मंथन के कर्मचारियों ने सोमवार को राधानगर थाना क्षेत्र के बाबुटोला में एक किशोरी की शादी रोकवाया है। जानकारी के अनुसार बाबुटोला में दुल्हा-दुल्हन दोनों नाबालिग होने की सूचना पर मंथन के सदस्यों ने राधानगर थाना पुलिस के सहयोग से मौके पर पहुंच कर शादी को रोकवाया। हालांकि पुलिस को देखकर शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गया। इधर, पुलिस ने दुल्हा-दुल्हन दोनों को लेकर थाना पहुंचे। कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद दोनों को मंथन के सदस्यों ने मंगलवार को साहिबगंज स्थित बाल संरक्षण कल्याण कार्यालय में प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...