दरभंगा, दिसम्बर 26 -- डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को डॉ. आंबेडकर सभागार में मंथन-2025 जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला हुई। शुरुआत में डीएम कौशल कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों से सात निश्चय पार्ट थ्री के अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति,चुनौतियों एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सात निश्चय पार्ट थ्री से संबंधित जारी गाइडलाइन का गहन एवं बारीकी से अध्ययन करें तथा उसी के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें तथा नियमित समीक्षा के माध्...