काशीपुर, नवम्बर 4 -- काशीपुर, संवाददाता। शहरी विकास सम्मेलन के दूसरे चरण में प्रदेशभर से आए नगर निकायों के अध्यक्षों ने सचिव शहरी विकास विभाग एवं निदेशक के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। रामनगर के अध्यक्ष हाजी अकरम ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के बीच से संघर्ष कर आगे आते हैं, इसलिए उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास विभाग और काशीपुर के महापौर दीपक बाली का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन के समापन पर घोषणा की गई कि कार्यक्रम में हुए सार्थक मंथन और चर्चाओं से जो विकास का रोडमैप तैयार होगा, वह 'काशीपुर डिक्लेरेशन' के नाम से जाना जाएगा। सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखते हुए विकास योज...