शाहजहांपुर, मई 15 -- रंगमंच को संरक्षित, सुव्यवस्थित व व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा नाट्य निर्देशन की कार्यशाला के लिए भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ से प्रशिक्षित शिवा सक्सेना को चयनित किया गया है। कार्यशाला 15 मई से आरम्भ होकर 30 मई तक गांधी भवन प्रेक्षागृह परिसर में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक लगाई जाएगी। जनपद में ऐसा प्रथम बार हो रहा है कि नाट्य निर्देशन विषय पर 15 दिन की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शिवा ने बताया कि नाट्य निर्देशन एक जटिल व रचनात्मक प्रक्रिया है जो विभिन्न कलाओं और तकनीकों को जोड़ने का कार्य करती है। मंच की सजावट, दृश्य प्रभाव, नाटक की गति व समय, संगीत व ध्वनि, नाटक की त...