मुरादाबाद, मई 24 -- मुरादाबाद। न्यायालयों में विवेचना में आने वाली समस्याएं व खामियां दूर होंगी। खासकर विवेचक की खामियों को दूर करने को अभियोजन पक्षों में तालमेल को बेहतर बनाया जाएगा। कार्यशाला में विवेचना के दौरान गवाह, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य आदि पर मंथन कर साक्ष्यों अपराधियों को दंडित करने पर जोर दिया। शनिवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में अभियोजन विभाग की कार्यशाला हुई। कार्यशाला में मंडल के पांचों जिलों के अभियोजन अधिकारी शामिल हुए। समाज में भयमुक्त व सुरक्षित माहौल की अवधारणा के लिए मंडलायुक्त की पहल पर पहली बार कार्यशाला का आयोजन किया गया। अदालतों में अपराधियों को सजा दिलाने के लिए मजबूत विवेचना पर विचार विमर्श किया गया। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने विवेचना में आने वाली कमियों की तलाश कर दूर करने को कहा। उन्हों...