बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- क्षेत्र के गांव लड़ाना में नवनिर्मित मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बालाजी की मूर्ति स्थापना की गई। शनिवार सुबह दर्जनों महिलाएं स्कूल परिसर में एकत्रित हो गई और भगवान के जयकारे लगाए। इसके उपरांत मूर्तियों के साथ परिक्रमा की गई । जगह जगह प्रतिमाओं का फूल मालाओं के साथ वंदन हुआ। इसके बाद हवन यज्ञ व संपूर्ण अधिवासन के साथ मूर्तियों की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, रवि प्रधान, संजय मुनीम जी, दीपू शर्मा, प्रवेश शर्मा सहित दर्जनों भक्त उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...