सहरसा, अक्टूबर 1 -- पतरघट। विशनपुर दुर्गा मंदिर में सोमवार की रात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तिमय माहौल में अष्टमी पूजन के साथ ही शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मां महागौरी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। शंखों की ध्वनि घंटों की नाद ओर देवी के मंत्रों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा अष्टमी पूजन के साथ ही दशहरा मेला का तीन दिवसीय कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...