उन्नाव, नवम्बर 9 -- उन्नाव। शहर के सिंगरोसी मोहल्ले के नवनिर्मित मंदिर में धूमधाम से प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण से पूर्व विभिन्न मंदिरों से शिव बारात निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बारात का हिस्सा बनें। सिंगरोसी मोहल्ले में मंदिर निर्माण का कार्य कराया गया था। मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दो दिन से आचार्य पूजन अर्चन कर रहे थे। इसके बाद रविवार को शिव बारात निकाली गई, जो ठाकुर बाबा मंदिर से होते हुए गोकुल बाबा मंदिर पहुंची और विधि विधान से पूजन के बाद वापस गांव पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग के अलावा नंदी, कार्तिकेय व भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद कन्या भोज व भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य यजमान भगत यादव सहित बउवा, विष्णु, बिन्नू, हरि, विश्राम, दीपा...