बरेली, सितम्बर 24 -- बरेली। बैंड-बाजे की धुन पर नाचते बाराती, मौर (पगड़ी) लगाकर घोड़ी पर सवार दूल्हे और मंगल गीत गाती गायक... ये मनोहारी दृश्य था मंगलवार को श्रीरामलीला समिति स्थल बाबा वनखंडी नाथ मंदिर जोगीनवादा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 101 बेटियों ने अग्नि के सात फेरे लिए। वर-वधू ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई तो लोगों ने फूलों की वर्षा कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान हर-हर महादेव, जय बाबा वनखंडी नाथ के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। श्री रामलीला समिति श्री बाबा वनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बेटियों के कन्यादान को सभी आतुर दिखे। ऐसा लग रहा था मानों हर घर में बेटी का ब्याह हो। बारातियों की सेवा और कन्या के पांव पूजने की सबमें होड़ रही। सुहाग जोड़े में सजी बेटियां जब म...