लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 100 जोड़ो ने अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर के लिए एक दूसरे के विवाह वंधन में बंध गए। रामापुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित इस समारोह में अफसरों ने पहुंचकर वर व वधू पर फूल बरसाकर उपहार देकर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। समारोह को लेकर वर व वधू पक्ष के लोगों में उत्साह रहा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिले में 896 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य शासन से मिला था। नवम्बर महीने में आयोजन करके 792 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। बचे 104 जोड़ों का विवाह कराने के लिए गुरुवार को रामापुर स्थित एक गेस्ट हाउस का चयन किया गया। यहां सुबह से ही वर व वधू पक्ष के लोग पहुंचने लगे। अधिकारियों व कर्मचारियों ने सभी की अगवानी करते हुए निर्धारित ...