लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- शारदीय नवरात्र पर रामपुर कुरियानी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। रात में मां का जगराता भजन कीर्तन हुआ। माता मंदिर प्रांगण में आचार्य शिवकुमार अवस्थी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा स्थापित कराई। वहीं लक्ष्मननगर में माता मंदिर पर नौ दिवसीय जागरण में मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने पूजन अर्चन कर व फीता काटकर शुरुआत कराई। श्रीरामपुर कुरियानी में मुल्तानपुर ग्रन्ट प्रधान प्रतिनिधि संजय राठौर ने मां का पूजन किया। कार्यक्रम आयोजकों ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जागरण में कलाकारों द्वारा मां के भजनों व मनमोहन झांकियां प्रस्तुत की। पूर्व प्रधान रमेश चंद्र निषाद, रामदास, प्रमोद कुमार बाबू लाल गुप्ता, कल्लू कोटेदार, रामबचन साहनी, उदयभान साहनी, हरिवंश सा...