सीतापुर, जुलाई 7 -- महमूदाबाद, संवाददाता। कस्बे के दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित हो रहे सिद्धचक्र महामण्डल विधान और विश्वशांति महायज्ञ में श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से प्रतिभाग कर रहे हैं। विधानाचार्य के निर्देशन में मंत्रोच्चार के बीच पूरे विश्व में शांति की कामना की जा रही है। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कार्यक्रम का आयोजन सोना देवी जैन परिवार द्वारा किया जा रहा है। रविवार की सुबह मंत्रोच्चार के बीच श्रीजी का अभिषेक, पूजन और शांतिधारा सम्पन्न कराई गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सबने एक सुर में भगवान महावीर की जयकारे लगाए। मध्यप्रदेश से पधारे विधानाचार्य जीतू भैया ने विधिवत पूजाएं सम्पन्न कराईं। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिलाओं और बच्चों ने जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ...