पीलीभीत, नवम्बर 16 -- समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह ड्रमंड कालेज मैदान में सम्पन्न हो गया। दूसरे चरण में कुल 440 नव विवाहित जोड़े वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। उन्हें उपहार सामग्री और एक-एक पौधा दिया गया। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने नव दंपती को आशीष दिया। सामूहिक विवाह समारोह में सदर विस के अन्तर्गत विकास खण्ड अमरिया, विकासखड ललौरीखेड़ा व नगर पंचायत जहानाबाद, नगर पंचायत पकडिया नौगवां, नगर पालिका परिषद पीलीभीत के वर वधु शामिल हुए। सुबह आठ बजे से वर वधु की बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने का काम शुरू हो गया। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने 10 काउंटर बनाए थे। प्रत्येक काउंटर पर वर वधु की लंबी लाइन थी जो 12 बजे तक समाप्त हो गई। बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के बाद वर वधु को टोकन, फूल...