मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- ब्लॉक डिलारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करनपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास भाजपा कार्यकर्ता आचार्य गजेंद्र पाल सिंह और ग्राम प्रधान पति डॉ. बाबू सिंह ने किया। पंडित सुरेश कुमार शर्मा ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र की नींव का कार्यक्रम पूर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर राजेंद्र सिंह, जय हिंद कुमार, देवेंद्र सिंह लाला, नरेंद्र कुमार, राम अवतार सिंह, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य समीक्षा बिश्नोई सहायक अध्यापक शालू आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...