मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में गुरुवार को 820 जोड़े एक दूजे के हो गए। बुद्धि विहार स्थित एमडीएम मैदान के पंडाल मंत्रों की ध्वनि और कुरान की आयतों के बीच सारी रश्में पूरी हुईं। शहनाई की धुन और परंपरागत गीतों से बारातियों का स्वागत किया गया। नगर निगम, विकास खंड मुरादाबाद, डिलारी एवं ठाकुरद्वारा के साथ नगर पंचायत अगवानपुर, भोजपुर-धर्मपुर, पाकबड़ा, ढकिया और नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा के 820 जोड़ों का उनके धार्मिक विधि-विधान के अनुरूप विवाह कराया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी गोपाल अंजान ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि धन के अभाव में किसी बेटी की शादी में रुकावट नहीं आएगी। प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि समाज में सर्वधर्म समभाव तथा ...