गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- मोदीनगर। गांव सीकरी खुर्द महामाया देवी मंदिर में शुक्रवार को मंत्रोच्चार के बाद घंटे मुख्य मंदिर के द्वार पर टांगा गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। बता दे कि सन 2000 मई माह में गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर से घंटा चोरी हो गया था। दो माह बाद भी पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर घंटा बरामद कर उसे मालाखाने में डाल रखा था। कोई कागज ना होने के कारण कोर्ट से रिलीज आर्डर नहीं मिल पाया। गुरुवार को मोदीनगर पुलिस ने घंटे को रिलीज कर दिया। 25 साल बाद घंटा महामाया देवी मंदिर पहुंचा तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मंदिर के मुख्य मंहत देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार सुबह मंदिर परिसर में पहले हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद ग्रामीणों की मौजदूगी में मंत्रोंच्चार के बाद घंटे के माता मंदिर के मुख्य द्व...