दरभंगा, अप्रैल 20 -- लहेरियासराय। आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के निमत्ति शनिवार को बहादुरपुर पश्चिमी मंडल के खराजपुर में मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में मुखिया अभयनाथ मश्रिा के आवास पर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सूबे के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में बहादुरपुर विस क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर संपूर्ण मिथिला के लोग उत्साहित हैं। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर जनसंपर्क भी किया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. आदत्यि नारायण चौधरी मन्ना, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, जिला मंत्री राहुल पासवान, जिला मीडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी, मीरा महत...