जामताड़ा, जून 28 -- मंत्री हफीजुल हसन ने सड़क दुर्घटना की रोकथाम को ले किया जागरूक नारायणपुर। प्रतिनिधि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी ने शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के रामनगर गांव में पेट्रोल पंप का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बीना हेलमेट के बाइक चलाने वाले बाइक चालक को हेलमेट पहनाकर कर उन्हें हमेशा हेलमेट पहनाकर बाइक चलाने को लेकर जागरुक किया। कहा कि इस क्षेत्र में हमेशा सड़क दुर्घटना होते रहती है। सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। इसलिए हमेशा हेलमेट पहनकर बाइक चलाना चाहिए। ताकि सड़क दुर्घटना होने पर हेलमेट आपकी सुरक्षा करेगी। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी तथा इस पेट्रोल पंप से लोगों को रोजगार मिलेगा। मौके पर बिनोद यादव, अशोक ओझा, गुड्डू सिंह...