देवघर, नवम्बर 26 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुबल प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सूबे के कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि मेरे बचपन के मित्र सुबल प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुखद है। विगत दिनों उनके आवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली थी, पर आज उनके बीच से चले जाने का समाचार मन को बहुत विचलित कर गया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...