देवघर, मई 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। शिल्पग्राम के ऑडिटोरियम में बुधवार को जिले में चौकीदार संवर्ग नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में आज युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिल रही है। वहीं उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर ओएमआर शीट का उपयोग एवं शारीरिक जांच में आरएफआईडी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया। जिससे चौकीदार नियुक्ति की पूरी ...