देवघर, जुलाई 4 -- मधुपुर प्रतिनिधि झारखंड प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हार्ट सर्जरी की गई है। पिछले दिनों मंत्री ने दिल्ली में स्वास्थ्य जांच कराई थी। जांच में उनके हार्ट में ब्लॉकेज की रिपोर्ट आई थी। मंत्री हफीजुल हसन के सफल ऑपरेशन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्षेत्र के तमाम मस्जिदों में झूम की नमाज के बाद विशेष दुआ मांगी गई। जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों में इमाम की अगुवाई में लोगों ने मंत्री हफीजुल हसन के लिए हाथ उठाकर दुआ की गई। इधर विभिन्न धर्म और संप्रदाय के लोगों ने भी स्थानीय विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...