मेरठ, अक्टूबर 28 -- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री को शिकायत भेज जांच कराने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उच्च फोरम पर मामला ले जाने की बात कही है। आरोप लगाया है राज्यमंत्री की आय पांच साल के भीतर तीन गुना हो गई थी, जिसके साक्ष्य भी दिए गए हैं। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लिखित शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है। प्रकरण में सोशल मीडिया पर वीडियो भी साझा किया है। अमिताभ ठाकुर की ओर से आरोप लगाया 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव के समय शपथ पत्र आयोग के सामने दाखिल किए थे। सोमेंद्र तोमर की आय तीन गुना बढ़ी। आरोप लगाया सोमेंद्र तोमर की आय 43 लाख रुपये और पत्नी की आय 29 लाख रुपये अं...