मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी। मिथिला चित्र कला संस्थान सौराठ में बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री मोती लाल प्रसाद को सौराठ सभा समिति के सचिव डा. शेखर चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सम्मानित किया। सौराठ सभा समिति के सदस्यों ने मंत्री से आग्रह किया कि राज्य सरकार द्वारा सौराठ सभागाछी में सौराठ महोत्सव का आयोजन किया जाय। मंत्री ने मंच से अपनी घोषणा में इसकी स्वीकृति दी। शिष्टमंडल में पं शम्भू नाथ झा, अरविंद मिश्र, श्याम जी झा, श्रीपति ठाकुर और मिथिलेश मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...