सीवान, जून 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्रैपलिंग खेल के स्वर्णिम विकास के लिए मंगलवार को राज्य के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता से उनके आवास पर मिलकर बिहार ग्रैपलिंग संघ के सदस्यों ने ज्ञापन दिया। इसमें ग्रैपलिंग खेल के लिए विशेष व्यवस्था व बीएच खेल कैलेंडर में शामिल करने के प्रस्ताव देकर उनके लागू करने की मांग की। इसमें बिहार ग्रैपलिंग संघ के महासचिव सुबोध कुमार यादव डेवलेपमेंट कमिटी के संयोजक हरिओम उत्तम, स्लेशन कमिटी के संयोजक प्रियेश कुमार तिवारी, रेफरी कमिटी के संयोजक रिजवानुल हक, खिलाड़ियों में सीवान जिले की अनामिका कुमारी , कविता कुमारी, मिनी कुमारी, सिमरन कुमारी, शगुफ्ता नाज, रूपेश कुमार यादव, अर्जुन कुमार यादव, आरा जिला से यशराज सिंह, पटना जिला से विक्की कुमारी अमृता देवी, अजीत कुमार, छोटू कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल थे। खेल ...