पूर्णिया, मई 11 -- पूर्णिया। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जीवेश कुमार से मिलकर विधायक विजय खेमका ने विधान सभा में उठाये गए शहर के विकास संबंधी विषयों पर चर्चा की। नगर निगम में एसटीपी योजना की स्वीकृति एवं स्ट्रोम ड्रेनेज वॉटर सस्टिम योजना में राशि देने का आग्रह मंत्री से किया। नगर विकास विभाग द्वारा पूर्णिया नगर निगम अंतर्गत दो सड़क वार्ड संख्या- 38 में गुलाबबाग सक्सि लेन तिवारी कोल्ड स्टोरेज से भाया जवाहर गोदाम बेलौरी कालीघाट सड़क एनएच 31 तक तथा वार्ड संख्या 24 में भट्ठा उरांव के घर से बस्किुट फैक्ट्री तक लगभग 2.5 करोड़ की राशि से नर्मिति होने वाली दोनों सड़क एवं मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में घोषित अन्तर्राजीय बस टर्मिनल नर्मिाण हेतु लगभग 51 करोड़ राशि की प्रशासनिक स्वीकृति देने पर विधायक ने एनडीए सरकार को धन्यवाद दि...