आरा, दिसम्बर 15 -- आरा। ग्राम रक्षा दल का शिष्टमंडल रविवार को पंचायती राज मंत्री से पटना में मिला और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संयोजक मधुकांत सिंह ने ग्राम रक्षा दल की समस्याओं को विस्तार से मंत्री के समक्ष रखा। शिष्टमंडल ने ग्राम रक्षा दल की चिर प्रतिक्षित मांगों का ज्ञापन मंत्री दीपक प्रकाश को सौंप कर पहल करने का अनुरोध किया। मौके पर सचिव गौतम सिंह, भोजपुर जिलाध्यक्ष अभय सिंह कुशवाहा, त्रिदेव कुमार, कुंज बिहारी, अवध बिहारी, नेपाल शर्मा, मुन्ना एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...