चंदौली, जुलाई 3 -- सकलडीहा। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात किया। इस दौरान प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर में पटवा समाज के तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो जाने की जानकारी दिया। परिवार में पांच माह के बच्चे और एक बुर्जुग महिला के भरण पोषण और बच्चे की शिक्षा के लिये शासन से सहयोग दिलाने की मांग किया। अंत में राष्ट्रीय टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया। बीते गुरूवार को सुबह प्रतापगढ के लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर कस्बा में एक कमरे में 24 वर्षीय अंकित पटवा, पत्नी 22 वर्षीय रिया पटवा और माता आशा देवी का संदिग्ध हाल में शव मिला था। शव के पास अंकित का पांच माह का बेटा कार्तिक रो रहा था...