गढ़वा, मार्च 5 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने सूबे के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात कर 16 सूत्री मांग पत्र सौपी है। उन्होंने मंत्री से सभी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए पूरा करने की मांग की है। सौंपे गये के मांग पत्र में भवनाथपुर मार्केट में मार्केट कम्प्लेक्स निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग की है। उसके अलावा उन्होंने रोहिनियां में प्राथमिक स्वास्थ्य भवन का निर्माण कराने, रोहिनियां में डॉ भीम राव आम्बेदकर खेल मैदान में विवाह मंडप और सामुदायिक भवन निर्माण कराने, बनसानी में मार्केट कम्प्लेक्स निर्माण कराने, मकरी में मार्केट काम्प्लेक्स निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...