रामपुर, अगस्त 5 -- रामपुर। लघु उद्योग भारती का सम्मेलन रामनगरी अयोध्या में संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा द्वारा नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह लखनऊ से एवं प्रदेश महामंत्री अमित अग्रवाल मुरादाबाद से और कोषाध्यक्ष रमन चावला नोएडा से नियुक्त किए। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के औद्योगिक एवं प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सहभागिता की। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। मंत्री के समक्ष रामपुर इकाई ने मंडी समिति शुल्क हटाने और रामपुर में एक टेस्टिंग लैब बनाने की मांग की। रामपुर इकाई से मार्गदर्शक विपिन गुप्ता, जिलाध्यक्ष दीपक गोयल, जिला सचिव शलभ गोयल, उपाध्यक्ष सोमेश अग्रवाल, नितिन गोयल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...