मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- कांटी। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शुक्रवार को बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन से मिलकर कांटी-मड़वन के दो दर्जन पोखरों के जीर्णोद्धार की मांग की। इनमें शुभंकरपुर, बरियारपुर, रेपुरा, वीरपुर, कुशी हरपुर, रौतनिया, महरथा, भिमलपुर, द्वारिकानाथपुर, साईन बृजलाल, फंदा, रक्सा बहादुर चौक, मणि फुलकाहां रानी पोखर, रक्सा व पानापुर करियात स्कूल स्थित पोखर शामिल है। उन्होंने कहा कि पोखरों के सूखने से पशु-पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में जल संकट हो गया है। मंत्री ने डीपीआर तैयार कराकर जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...