दरभंगा, अप्रैल 24 -- दरभंगा। श्री दरभंगा गोशाला सोसायटी, दरभंगा के सर्वांगीण विकास और सोसाइटी को दरभंगा महाराज की ओर से दी गयी भूमि का अतिक्रमण करने की शिकायत मंत्री हरि सहनी से की गयी है। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति, दरभंगा के मान्य न्यासी डॉ. संतोष कुमार पासवान के साथ पं. महेश कांत झा ने इस संबंध में मंत्री श्री सहनी को एक ज्ञापन सौंपा। मंत्री श्री सहनी श्यामा मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए थे। इस दौरान मंत्री के साथ गोशाला के विकास पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने गोशाला के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...