गंगापार, जुलाई 11 -- मांडा के डेंगुरपुर गंगाघाट पर पक्का स्नानघाट और इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह की समाजसेवी आनंद चौबे ने प्रदेश जलशक्ति मंत्री से मांग की। मंत्री ने जांच कराकर शीघ्र प्रस्ताव करने का आश्वासन दिया। मांडा के नहवाई गांव निवासी भाजपा नेता डॉ आनंद चौबे ने लखनऊ में प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ज्ञापन देकर मांग की कि मांडा के डेंगुरपुर गंगाघाट पर पक्का स्नानघाट और इलेक्ट्रॉनिक विद्युत शवदाह गृह बनवाया जाए। यह भी बताया कि प्रयागराज से मिर्जापुर के मध्य किसी भी गंगाघाट पर कहीं भी इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह नहीं है। जलशक्ति मंत्री ने मामले जांच कराकर शीघ्र प्रस्ताव करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...