रांची, जून 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के तहत कंप्यूटर साइंस, एआई, डेटा साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी जैसे तकनीकी विषयों से जुड़े अभ्यर्थियों ने पात्रता मापदंडों में सुधार के लिए मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस में बीएड की अनुपलब्धता http://B.Tech (सीएस) के लिए पीजीडीसीए की अनिवार्यता तथा नियोजन के लिए अर्हता संबंधी विसंगतियों को रखा। सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना गया और यह विश्वास दिलाया गया कि जो भी संशोधन शैक्षणिक, तकनीकी और न्यायसंगत दृष्टि से उपयुक्त होगा, उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। राज्य सरकार युवाओं की आकांक्षाओं के साथ है और शिक्षा तथा रोजगार के अवसरों को न्यायोचित व समावेशी...